Kezia Pickup Lines

Pick Up Lines 2020

  • Home
  • Flirting Lines
  • Select Lines
    • Worst Lines
    • Funny Pickup Lines
You are here: Home / Flirting Lines / Hindi Pick Up Lines for GF/BF (Flirting Lines in Hindi)

Hindi Pick Up Lines for GF/BF (Flirting Lines in Hindi)

October 19, 2020 by thekezia Leave a Comment

क्या आप भी हवा में प्यार महसूस करते है और अपने प्यार के लिए कुछ प्यारी और रोचक  Pick Up Lines  लिखना चाहते है या कहना चाहते है तो आपको इस पोस्ट की सख्त जरुरत है। हम इस पोस्ट में ढेरो प्यार भरी interesting Pick Up Lines लेके आए हैं। इन लाइन्स को अपनी गर्ल फ्रेंड या अपने बॉयफ्रेंड को सुनाकर आप उनको impress कर सकते है। इसमें कुछ funny  Pick Up Lines  है और कुछ प्यार के रस से भरी। आप अपनी पसंद के हिसाब से चुने और सुना डाले। चलिए शुरू करते है।. Here is the list of Interesting topics to talk with a girl or boy at night to impress them.

Article Contents

  • Pick Up Lines in Hindi to Impress Girl
    • Hindi Flirting Lines for Crush

Pick Up Lines in Hindi to Impress Girl

  • आज हम ये गुनाह कर लेते हैं, मैं तुम्हारे दिल को चुरा लेता हूँ तुम मेरा चुरा लो।
  • जान मैं समुन्दर में तैरना चाहता हूँ पर क्या करू मैं तुम्हारी आँखों की गहराइयों में डूब गया हूँ।
  • जान मुझे पूरी दुनिया को जानने की क्या जरुरत। मेरी तो पूरी दुनिया ही तुम हो।
  • मैं तुम्हारे पीछे तुम्हारे घर तक आ जाऊँगा तो बुरा न लगाना, मेरी माँ ने मुझे हमेशा अपने सपनो के पीछे चलने को कहा है।
  • ऐसा लगता है तुम और मैं एक जैसे हैं और एक ही क्लास में पढ़े हैं, क्योकि हम दोनों के बीच में केमिस्ट्री बहुत अच्छी है।
  • मैं फोटोग्राफर तो नही लेकिन मैं हम दोनों को एक साथ एक तस्वीर में ला सकता हूँ।
  • तुम्हारे पास नक्शा तो है ना, मैं तुम्हारी आँखों मे गुम होने वाली हूँ।
  • मैं अंगदान करने वालो में से नही हूँ लेकिन तुम्हे अपना दिल दे बैठा हूँ।
  • तुम शायद गूगल हो क्योकि तुम में वो सब है जो मैं खोज रहा था।
  • कोई जाके पुलिस वाले बाबु को बुला दे, क्योकि इसने मेरा दिल चुरा लिया है।
  • तुम्हारे होंठ बड़े खुबसूरत लेकिन अकेले है क्या वो मेरे होठो से मिलना चाहेंगे।
  • आज मैं खुद से अनजान हूँ क्या मैं क्या तुम्हे महसूस कर सकता हूँ।
  • तुम इतनी हॉट हो की अगर तुम ब्रेड पकड़ लो तो वो टोस्ट बन जाएगा।
  • तुम इतनी हॉट हो की सूरज भी तुम्हे देखकर जल रहा है।
  • तुम्हारे पापा जरुर ग्रिल मास्टर होंगे, तभी तुम इतनी sizzilng हो।
  • पता है तुम पर क्या अच्छा लगता है, तुम्हारे साथ मैं अच्छा लगता हूँ
  • 10 से तुम्हे नंबर दें तो तुम 9 हो और जो 1 तुम्हे चाहिए वो सिर्फ मैं हूँ।
  • मैंने सोचा था happiness H से शुरू होती है लेकिन मेरी A से क्यों होती है?
  • मुझे सुंदर कहा अच्छा है, लेकिन मुझे तुमने अपना कहा ये सबसे अच्छा है।
  • क्या सूरज निकल आया है या तुमने मुस्कुरा दिया है।
  • क्या तुम कैमरा हो, क्योकि जब तुम मुझे देखती हो मैं मुस्कुरा देता हूँ।
  • तुमने मेरे दिल की चोरी की है, लेकिन मैं तुम्हे इसे रखने की इजाज़त देता हूँ।
  • तुम मुझे काफी कमजोर लग रहे हो, मुझे लगता है तुम में विटामिन ME की कमी है।
  • कही तुम थक तो नही गयी क्योकि तुम पूरा दिन मेरे दिमाग में और दिल में घूमती रहती हो।
  • तुम बिल्डिंग से गिर सकते हो, तुम पेड़ से गिर सकते हो। लेकिन इससे अच्छा होगा तुम मेरे प्यार में गिर जाओ।
  • तुम्हे मेरे साथ चलने के लिए किसी ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत नही है।
  • कहते है जुबान सबसे स्ट्रोंग ऑर्गन है, क्या मुझे लड़ना चाहोगी।
  • तुम सिंगल हो मैं सिंगल हो, क्या ये इत्तेफाक है?
  • शायद मैं तुम्हारा पहला प्यार नही, पहला किस नही, पहली डेट नही। मुझे इससे फर्क नही पड़ता है, मैं तो लास्ट में होना चाहती हूँ।
  • मेरी मुस्कराहट का कारण बनने के लिए थैंक यू।
  • क्या मैं तुम्हे प्यार उधार ले सकता हूँ, मैं वादा करता हूँ जरुर वापिस करूंगा।
  • मैं एक बात तुम्हे बताना चाहता हूँ, तुम्हारी मुस्कराहट मुझे पागल और दीवाना बना देती है।
  • मुझे मेरी ज़िन्दगी में सिर्फ तीन चीजे चाहिए तुम,तुम और सिर्फ तुम।
  • जब भी मैं तुमसे बात करता हूँ, मेरी ज़िन्दगी बेहतरीन हो जाती है।
  • मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ क्योकि तुमने मुझसे तब प्यार किया जब मैं खुद भी खुद से प्यार नही कर पाता था।
  • किसी का पहला प्यार होना अच्छा है लेकिन किसी की आखरी चॉइस होना एक्सीलेंट है।
  • तुमने मेरा दिल चुरा लिया अब मैं बदला लूंगी। मैं तुम्हारा सरनेम चुरा लूंगी।
  • जबसे मुझे तुमसे प्यार हुआ है, मुझे लगता है मुझे इससे ज्यादा प्यार कभी भी किसी से नही हुआ है।
  • सुबह सुबह जिसका ख्याल मुझे सबसे पहले आता है वो तुम हो।
  • लव स्टोरीज बहुत प्यारी होती है लेकिन सबसे बेस्ट हमारी लव स्टोरी है।
  • जब से तुमसे प्यार हुआ है ऐसा लगता है सभी रोमांटिक गाने तुमरे लिए ही बने हैं।
  • मेरी ज़िन्दगी का सबसे खुशनुमा समय वो था जब मुझे पता चला तुम मुझे प्यार करती हो।
  • क्या तुम कोई धर्म हो, क्योकि मेरी ज़िन्दगी के सभी सवालो का जवाब तुम हो।
  • अपने जूतों के फीते बाँध लो, मैं नही चाहती तुम किसी और के प्यार में गिरो।
  • मैं एक चोर हूँ और तुमारा दिल चुराने आया हूँ।
  • मेरे फ़ोन में जरुर कुछ गडबडी है, इसमें तुम्हारा फ़ोन नंबर नही मिल रहा।
  • मैं इस शहर में नया हूँ, क्या मुझे आपके घर का रास्ता बता सकती हैं।
  • मैं शायद किसी म्यूजियम में हूँ, क्योकि मेरे सामने भगवान् की सबसे खुबसूरत कला है।
  • तुम मेरे दिल और दिमाग में छाए रहती हूँ, मुझे लगता है मुझे तुमसे किराया लेना चाहिए।
  • अच्छा चलो मैं आ गया, तुम्हारी बाकी दो विशेस क्या हैं?
  • क्या तुम आसमान से आई हों, क्योकि तुम मेरी ज़िन्दगी की परी हो।
  • क्या तुम्हारे पास एक एक्स्ट्रा दिल है, किसी ने मेरा दिल चुरा लिया है।
  • डॉक्टर ने मुझसे कहा है मुझमे विटामिन U की कमी है।

Hindi Flirting Lines for Crush

  • मैं अगले पांच मिनट के लिए तुम्हे अपना बॉयफ्रेंड बना रही हूँ, देखते हैं तुम्हे कैसा लगता है।
  • क्या एक तुम खुबसूरत इंसान को देखना चाहती हो, आईने में झाँक लो।
  • क्या तुम्हे किसी ने कभी ये बताया है कि मेरी आँखे बेहद खुबसूरत और कातिल हैं?
  • लोग कहते है प्यार की भाषा किसिंग से शुरू होती है तो क्या तुम मेरे से बातचीत शुरू करना चाहते हो।
  • मैं तुम्हे किस करूंगा, अगर तुम्हे पसंद न आए तो तुम उसे वापिस दे सकती हो।
  • क्या तुम मैगनेट निगल लिया है क्योकि तुम मुझे अपनी और खींचे जा रहे हो।
  • मैंने कोई नशा नही किया है, मुझे तेरी प्यार भरी आँखों का नशा हुआ है।
  • मैं अलादीन का चिराग तो नही हूँ लेकिन हाँ तुम्हारी सारी इच्छाएँ पूरी कर सकता हूँ।
  • क्या तुम जादूगर हो, क्योकि तुम्हारे सामने आते ही मेरे आस पास सब गुम हो जाता है।
  • क्या तुम मेरा हाथ थाम सकती हो, ताकि मैं मेरे दोस्तों को बता सकूं कि मुझे एक परी ने हाथ लगाया था।
  • क्या तुम पहली नजर पहला प्यार मानती हूँ, अगर नही तो क्या मैं फिर से तुम्हारे सामने से निकलू?
  • क्या तुमरे पिता एक टेररिस्ट हैं, क्योकि तुम एक बोम्ब हो।
  • मेरी नजरो में जरुर कोई गड़बड़ है, इसलिए हर जगह तुम ही नजर आती हो।
  • तुम एक डिक्शनरी हो क्योकि जब से तुम आई हो मेरे जीवन को अर्थ मिल गया है।
  • क्या तुम अन्दर से भी उतनी ही खुबसूरत हो जितनी बाहर से हो?
  • तुम जानती हूँ तुम किस जगह सबसे खुबसूरत लगोगी, मेरी बाहों में।
  • तुमने मुझे तो तोहफा दिया है उसके लिए तुम्हारा शुक्रिया। मैं उस मुस्कराहट को चेहरे पर सजाए घूमता रहता हूँ।
  • तुमारी आँखों की चमक देखकर सूरज भी जल रहा होगा।
  • भगवान् जब तुम्हे बना रहे होंगे तब शो ऑफ करना चाहते थे इसलिए तुम इतनी खुबसूरत हो।
  • मैं तुम्हे किस नंबर पर गुड नाईट बोलू?
  • मैं तुम्हारे बारे में कुछ अच्छा बोलना चाहता था लेकिन जब तुम मेरे सामने आई मुझे कोई शब्द ही नही मिल रहे।
  • क्या मैं तुम्हे जानता हूँ, तुम मुझे मेरी अगली गर्ल फ्रेंड जैसे लग रही हो।
  • जान मैं तुम्हरे लिए वो कर सकता हूँ जो किसी ने नही किया। जो प्याज तुम्हे रुलाती है मैं उसे काट डालूँगा और उसको सब्जी में डालकर पका पकाकर खा जाऊँगा।
  • मैं तो घूमने निकला था लेकिन रास्ते में ही कही खो गया, जानती हो कहां, तुम्हारे खयालो में।
  • मेरे पास माँ है, बहन है बस वो ही नही है जो कहे जानू छोड़ो ना सासु माँ देख लेंगी।
  • मुझे पता ही नही था कि मुझे मेरे साथी में क्या चाहिए लेकिन जब से मैं तुमसे मिला हूँ मुझे लगा मुझे सब मिल गया है।
  • मैं तुम्हारे साथ कभी भी छुपान छुपाई नही खेलूंगा क्योकि तुम जैसा मुझे कभी नही मिलेगा।
  • तुम्हे देखकर ये कहना मुश्किल है ये मौसम कातिलाना है या तुम।
  • मेरी मैथ्स अच्छी नही लेकिन फिर तुमारा नंबर हमेशा याद रहता है।
  • जब हम और तुम साथ होते हैं तब ऐसा लगता है जैसे दाल और भात एक साथ हो।
  • तुम चटनी जितनी चटपटी है और तुमने चटनी जैसे ही मेरी ज़िन्दगी को चटाकेदार बना दिया है।

उम्मीद है आपको अपनी पसंद की pickup lines in Hindi मिल गई होगी।

Filed Under: Flirting Lines Tagged With: Flirting

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories

  • Conversation Starters
  • Flirting Lines

Recent Posts

  • 19+ The Best Roses Are Red Pick Up Lines
  • 99+ Happy Birthday Pick up Lines (Flirty Birthday Wishes)
  • 69+ Best Fruit Pick-up Lines for Guys (Food Conversation Starter) 💝
  • 59+ Best SpongeBob Pick up Lines
  • [99+] Cute Snack Pick-up Lines (Food Conversation Starters)

All Copyrights are Reserved KeziaPickupLines.com